बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। विजयगढ़ क्षेत्र में स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ किया गया। महायज्ञ के चौथे दिन शनिवार को मिर्जापुर–सोनभद्र से विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह यज्ञ स्थल पर पहुंचे, जहां भिखारी बाबा द्वारा उनका विधिवत सम्मान किया गया। इस अवसर पर भिखारी बाबा ने झरियवां धाम महादेव मंदिर के सुंदरीकरण की मांग एमएलसी के समक्ष रखी, जिस पर एमएलसी विनीत सिंह ने शीघ्र कार्य कराने का आश्वासन दिया।
महायज्ञ में प्रतिदिन 251 जड़ी-बूटियों से निर्मित विशेष हवन सामग्री से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुति दी जा रही है, जिससे वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाए रखने का उद्देश्य है। इसके साथ ही प्रतिदिन रामकथा का आयोजन किया जा रहा है, जबकि रात्रि में वृंदावन से आई रासलीला मंडली द्वारा रासलीला का मनोहारी मंचन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
भिखारी बाबा उर्फ जंगली दास उर्फ दीनबंधु उर्फ रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र विजयगढ़ अंतर्गत ग्रामसभा केवटम स्थित झरियवां धाम महादेव मंदिर परिसर में पहली बार विराट रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह महायज्ञ 14 जनवरी को कलश यात्रा और कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ, जिसकी पूर्णाहुति 22 जनवरी को होगी। आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, योगेश तिवारी एवं कौशल तिवारी के सान्निध्य में वैदिक विधि-विधान से यज्ञ संपन्न कराया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजयगढ़ राजपरिवार के राजा चंद्र विक्रम पद्म शरण शाह हैं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी विनीत सिंह एवं राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ उपस्थित हैं। कार्यक्रम के संरक्षक घोरावल विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य हैं। इसके अतिरिक्त रसड़ा बलिया विधायक उमाशंकर सिंह, सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र बहादुर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
महायज्ञ के दौरान क्षेत्रीय प्रधान, पूर्व प्रमुख, आचार्यगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
![]()












