दालमंडी चौड़ीकरण के तहत बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब तंग गलियों में हथौड़े की धमक सुनाई दे रही है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा चिह्नित किए गए भवनों को ध्वस्त करने का कार्य जारी है। शनिवार देर शाम तक चौक थाने की ओर से मुसाफिर खाना की ओर जाने वाले मार्ग पर दो भवनों को तोड़ने का काम शुरू हुआ।
Trending Videos
2 of 5
दालमंडी चौड़ीकरण योजना
– फोटो : अमर उजाला
भवन ध्वस्तीकरण के दौरान भारी मात्रा में मलबा गलियों में गिरता रहा है, जिसके ऊपर से ही स्थानीय लोगों और राहगीरों की आवाजाही होती रही। प्रशासन की ओर से दोनों ओर लगभग 500 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर की गई थी।
3 of 5
दालमंडी चौड़ीकरण योजना
– फोटो : अमर उजाला
वहीं क्षेत्र में पुलिस, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी चौड़ीकरण कार्य को लेकर क्षेत्र में मुनादी की कार्रवाई कर रहे थे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, रविवार से चौड़ीकरण कार्य को दोबारा शुरु किया जा सकता है।
4 of 5
दालमंडी चौड़ीकरण योजना
– फोटो : अमर उजाला
विरोध में बंद रहीं दालमंडी की दुकानें
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को भी दालमंडी क्षेत्र की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर मौन विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों ने कहा कि चौड़ीकरण से पहले पुनर्वास और उचित मुआवजा मिलने की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
5 of 5
दालमंडी चौड़ीकरण योजना
– फोटो : अमर उजाला
एलआईयू रही सतर्क
मुख्यमंत्री आगमन के दौरान दालमंडी से लेकर चौक तक एलआईयू और पुलिस की टीमें सक्रिय रहीं। मुख्यमंत्री के गुजरने के दौरान जीरो ट्रैफिक किया गया। दालमंड़ी मोड़ पर पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त फोर्स लगाई गई। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रही।