क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : संवाद
विस्तार
बीते 24 घंटे पीलीभीत जिले पर भारी रहे। रविवार दोपहर से सोमवार दोपहर तक जिले में छोटे-बड़े करीब 23 सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 10 लोगों की जान चली गई। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दुर्घटनाओं का सिलसिला बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर हुए हादसे के बाद से शुरू हुआ। इसके बाद पूरनपुर मार्ग, माधोटांडा, बीसलपुर, दियोरिया, टनकपुर हाईवे पर हादसे हुए।
बीसलपुर मार्ग पर कंटेनर से टकराकर तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। शाम के समय माधोटांडा के गांव लक्ष्मीपुर निवासी युवक की मौत भी सड़क हादसे में हुई। दियोरिया के जूनियर हाईस्कूल के पास हुए हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई तो गजरौला थाना क्षेत्र में बिठौरा कलां के पास हुए हादसे में दो युवकों की जान चली गई।
इसी प्रकार थाना सुनगढ़ी, माधोटांडा, बीसलपुर, न्यूरिया, गजरौला और बरखेड़ा समेत कई अन्य थाना क्षेत्रों में हादसे हुए। इस तरह जिले में एक के बाद एक हुईं मार्ग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की जान चली गई।