– फोटो : amar ujala
विस्तार
लू के थपेड़ों से फिलहाल राहत की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पारे में क्रमिक गिरावट आएगी। 5 मई से प्रदेश में मौसम बदलेगा। कहीं-कहीं गरज-चमक और बारिश के आसार हैं। वहीं सात मई को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसमें एक डिग्री से अधिक की कमी आई। सोमवार को दिन का पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस था। जबकि न्यूनतम तापमान में मामूली सी बढ़ोतरी हुई और पारा सोमवार के 24.6 की अपेक्षा 25 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रयागराज का तापमान 44.2 से लुढ़का और 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को भी मौसम वैज्ञानिक तेज हवाओं का अंदेशा जता रहे हैं।