देवघर (झारखंड). ग्रहों के राजकुमार यानी बुध राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क शक्ति, व्यापार, नौकरी, कार्यक्षेत्र में सफलता आदि का कारक माना जाता है. ऐसे में बुध जब राशि परिवर्तन करते हैं तो कई राशियों के जातकों के जीवन में बड़ बदलाव आते हैं. इस बार बुध परिवर्तन खास है, क्योंकि वह राहु की जकड़ से मुक्त होने वाले हैं, इस वजह से उनका खास प्रभाव कुछ राशियों को राजा भी बना सकता है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि 10 मई को बुद्ध मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है, इसलिए बुध का राशि परिवर्तन अत्यधिक युवाओं पर प्रभाव डालता है. इस बार बुध जब राशि परिवर्तन करेंगे तो सूर्य के साथ युति बनाएंगे, जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जो तीन राशियों के लिए लाभप्रद होगा.
इस राशियों पर होगा असर
कर्कः इस राशि के ऊपर बुधादित्य राजयोग का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. काफी दिनों से अटके धन की प्राप्ति होने वाली है. संतान दायित्व की पूर्ति होगी. घर में पूजा पाठ हवन इत्यादि हो सकता है. मांगलिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. नए व्यापार की शुरुआत करने वाले हैं तो यह समय अनुकूल होगा. नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति का योग बनेगा.
धनुः जब बुध मेष राशि में गोचर करेंगे तब धनु राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपकी कार्य के कारण समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. आपके कार्य से उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे. खर्च कम और इनकम ज्यादा होने वाली है. शेयर बाजार में अगर आप पैसा लगाते हैं तो लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए मनचाहा ट्रांसफर या पोस्टिंग मिलेगी.
मकरः इस राशि के जातकों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. छात्रों को पढ़ाई में मन लगेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र को सफलता का योग बन रहा है. रोजी-रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. व्यापार में आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 06:23 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.