सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार (नीली शर्ट)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में विभागीय कार्य को लेकर एसडीएम से मिलने तहसील पहुंचे सीएचसी अधीक्षक और बीसीपीएम की पिटाई कर दी। इससे हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने सीएचसी अधीक्षक को वहां से बचाकर निकाला। मामले में वकील समेत दो नामजद और दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना तहसील के सीसीटीवी फुटेज में कैद नहीं हुई। कैमरे खराब बताए गए हैं।
गोला सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर शहरी टीकाकरण मानव संसाधन एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक और अग्रिम कार्रवाई के दस्तावेज लेकर एसडीएम से मिलने गए थे। उनके साथ ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक (बीसीपीएम) योगेश कुमार भी थे। उस वक्त एसडीएम नहीं थे। इसी दौरान अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव दो-तीन अन्य लोगों के साथ वहां आ गए और गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर एसडीएम स्टेनो भगवती गुप्ता व अर्दली मुबारक अली के सामने मारने-पीटने लगे। बचाव में आए बीसीपीएम की भी पिटाई कर दी। सरकारी दस्तावेज फाड़ डाले। उन्होंने किसी तरह एसडीएम चेंबर में घुसकर खुद को बचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने उन्हें एसडीएम कार्यालय से निकालकर पीएचसी पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक का कार्यालय पीएचसी में ही है।