परमजीत /देवघर -ग्रहों की स्थिति हर पल और हर सप्ताह बदलते रहती है. ऐसे, में इसका असर हर एक राशि के जातकों पर सीधे तौर पर पड़ता है. नया हफ्ता कल से शुरू होने वाला है. ऐसे में ज्योतिष आचार्य ने बताया कि नए हफ्ते में किन राशि वालों को संभालकर रहने की जरूरत है, तो किन राशि वालों के भाग्य में चार चांद लगने वाला है.
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने कहा कि मई महीने के इस सप्ताह में मेष,मिथुन, कर्क,कन्या, तुला, मकर और मीन के लिए बेहद सकारात्मक रहने वाला है.वहीं, वृषभ, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ के लिए थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
जानिए कैसा रहेगा राशिफल
• मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है. छात्रों को पढ़ाई में मन लगने वाला है. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. रोजी रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. किसी कार्य को लेकर आप यात्रा पर जा सकते हैं. वह यात्रा आपकी काफी लाभप्रद रहने वाला है.कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त पदभार मिलने की संभावना है.नौकरीपेशा मे पदोन्नति और वेतन वृद्धि का शुभ समाचार मिल सकता है.
• वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला जूला रहने वाला है. यह सप्ताह खर्च ज्यादा रहने वाला है. आय कम और खर्च ज्यादा रहने के कारण मन परेशान रह सकता है. यह सप्ताह आप दिमाग शांत रखने की कोशिश करें नहीं तो कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है. खाने पीने मामले में यह सप्ताह आप खुद पर नियंत्रण जरूर रखें अन्यथा सेहत बिगड़ सकता है.यह सप्ताह आप बिल्कुल भी आलस ना दिखाएं वरना बना बनाया कार्य बिगड़ जाएगा. नौकरीपेशा मे सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है.
उपाय – हनुमान जी की पूजा कर गुड और चने का भोग लगाए.
• मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. रुके हुए कार्य पूर्ण होने वाले हैं. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. यह सप्ताह यात्रा का भी योग बन रहा है. परिजनों के साथ रिश्तों में सुधार आने वाला है. जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा भ्रमण करने जा सकते हैं.सप्ताह के अंतिम में धन लाभ का भी योग बन रहा है. अगर व्यापार में धन निवेश करना चाहते हैं तो समय बिल्कुल अनुकूल है. यह सप्ताह भूमि भवन आदि विवाद चल रहा है तो समाप्त होने वाला है.
• कर्क राशि जातक वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य के चलते समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. सप्ताह के अंत में वैवाहिक जीवन मजबूत होने वाला है. इस सप्ताह आप नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं समय बिल्कुल अनुकूल है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सप्ताह के अंत में कोई खुशखबरी मिल सकती है. सेहत भी अच्छा रहने वाला है
• सिंह राशि जातक वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. अपने संतान के लिए आपका मन थोड़ा परेशान रह सकता है. वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी परेशानी आ सकती है. शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं किसी के ऊपर भी आंख मूंदकर भरोसा बिल्कुल ना करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. परिवार किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. छात्रों को पढ़ाई से मन उचक सकता है.
उपाय – प्रतिदिन स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्घ प्रदान करें.
• कन्या राशि जातक वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. पढ़ाई में एकाग्रता बनी रहेगी. जो जातक विदेशी पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं उनके लिए यात्रा का योग बन रहा है.सप्ताह के बीच में नौकरी में बदलाव हो सकता है. अपने सूझबूझ के कारण हर कार्य में आपको सफलता मिलने वाली है. व्यापार में आर्थिक लाभ का भी योग बन रहा है.
• तुला राशि जातक वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है. आपके द्वारा सोचे गए हर कार्य पूर्ण होने वाले हैं.यह सप्ताह आप अलग ही आत्मविश्वास और उत्साह के साथ जिंदगी जीने वाले हैं. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है.नौकरीपेशा लोगों के लिए अति शुभ रहने वाला है उनके कार्य के चलते सीनियर उनकी तारीफ करते नजर आएंगे.पहले से जो पैतृक संपत्ति में विवाद चलती आ रही है वह समाप्त होने वाला है. कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहने वाला है.
• वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है शॉर्टकट का रास्ता अपनाने से आपको नुकसान हो सकता है. यह सप्ताह आपके दिमाग शांत रखने की जरूरत है तभी आप अपने कार्यों में एकाग्रता कर पाएंगे. किसी की बहकावे में बिल्कुल भी ना आय अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. बेवजह किसी वाद विवाद से बिल्कुल भी ना पड़े अन्यथा कानूनी दाव पेच में फंस सकते हैं. किसी भी कार्य के अच्छे परिणाम के लिए आपको धैर्यता बनाए रखना होगा. लव लाइफ जिंदगी में थोड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है.
उपाय – प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
• धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. जिंदगी की गाड़ी थोड़ी धीमी होने वाली है. कार्यों में मनचाहा परिणाम के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.नौकरी पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौती पूर्ण रहने वाला है. कार्य का अतिरिक्त बोझ रहने के कारण मन परेशान रहेगा. कार्यक्षेत्र में शत्रु आप पर हावी रहने वाले हैं.किसी बात को लेकर परिवार में आपसी विवाद उत्पन्न हो सकती है. बेवजह किसी बात को ज्यादा तूल न दें.
उपाय – प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा कर विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ करें.
• मकर राशि जातक वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है.यह सप्ताह आपके करियर और कारोबार में अनुकूल परिणाम मिलने वाला है.अगर शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं उसमें मुनाफा हासिल हो सकता है. बाजार में फंसा हुआ धन वापस मिलने वाला है. आपके कार्य के कारण परिवार में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी.यह सप्ताह आकस्मिक धन लाभ का भी योग बन रहा है.परिवार में खुशी का माहौल रहने वाला है. घर में पूजा पाठ हवन इत्यादि हो सकता है.
• कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. क्योंकि सप्ताह के अंत में क्रूर ग्रह शनि इसी राशि में अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं जिसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप वाहन चलाते हैं. तो सावधानीपूर्वक चलाएं कर चपेट की संभावनाएं ज्यादा रहने वाली है. यह सप्ताह किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए अत्यधिक भाग दौड़ करना पड़ सकता है.सप्ताह की शुरुआत में घर परिवार की किसी सदस्य की सेहत बिगाड़ सकती है अस्पताल का चक्कर काटना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकती है.
उपाय – शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर सरसों का तेल अर्पण करें.
• मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. यह सप्ताह आपको कोई गुड न्यूज़ मिल सकती है.आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है.नौकरीपेशा लोगों के लिए मनचाहा ट्रांसफर पोस्टिंग का भी योग बन रहा है. व्यापार में आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. इसके साथ ही आप अपना व्यापार का विस्तारीकरण कर सकते हैं.
Tags: Deoghar news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 18:46 IST