टोल प्लाजा से गुजरते वाहन।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कमला नगर के कारगो कूरियर संचालक राजेश जैन से 192 किलो चांदी पलवल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जेवर टोल प्लाजा पर पकड़ी है। एक्सप्रेस-वे और दिल्ली हाईवे के साथ ट्रेन आदि से आगरा में हर दिन 10 टन से ज्यादा की चांदी तो सिर्फ पायल बनाने के लिए आ रही है। देश में सबसे ज्यादा चांदी की खपत आगरा में है, जो पायल बनाने के लिए उपयोग हो रही है।
नमक की मंडी, किनारी बाजार, चौबेजी का फाटक, सराफा बाजार, शाहगंज समेत शहर में चांदी के व्यापारियों के लिए चुनाव का एक महीना सन्नाटे में चला। आगरा में मतदान होते ही व्यापारियों ने चांदी मंगवाई तो 192 किलो चांदी पुलिस ने पकड़ कर आयकर विभाग को सौंप दी।
आगरा में हर दिन वाराणसी की मंडी से कच्ची चांदी आ रही है तो दिल्ली से 999 कट वाली चांदी मंगवाई जा रही है। दिल्ली से कूरियर सर्विस के जरिए चांदी की पायल बनाने वाले चांदी मंगवाते हैं। हर दिन करीब 10 टन चांदी पायल में ही इस्तेमाल हो रही है।
आंकड़ियों ने काम किया बंद
नमक की मंडी और चौबेजी का फाटक के चांदी कारोबारियों ने एक महीने में पायल का काम बेहद कम कर दिया। दरअसल, आंकड़ियों ने चुनाव के दौरान सख्त चेकिंग के चलते चांदी लाने का काम बंद कर दिया था। आंकड़िया चांदी कारोबार के कूरियर हैं जो दूसरे शहरों से चांदी लाकर सप्लाई देते हैं।
चांदी कारोबारियों ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर टोल प्लाजा पर पुलिस जांच के नाम पर चांदी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। वहीं, पलवल के रूट से लाने पर पलवल पुलिस राजेश जैन की तरह ही उनके माल से चांदी निकाल लेती है। राजेश जैन के साथ हुई घटना के बाद आंकड़ियों ने चांदी लाने का काम बंद कर दिया।
पुलिस नहीं कर रही सहयोग
दिल्ली में मयूर कारगो कूरियर चला रहे आगरा के कमला नगर निवासी राजेश जैन के बेटे विशाल जैन ने बताया कि उनके मामले में वह नोएडा पुलिस और पलवल पुलिस से शिकायत कर चुके हैं। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। चांदी लाने ले जाने का काम पूरी तरह से बंद हो चुका है। 15 दिन से बेरोजगार हैं। पुलिस से सहयोग नहीं मिल रहा है। आयकर के सामने बिल भी पेश करेंगे।