टी20 विश्व कप 2024
– फोटो : amar ujala
विस्तार
टी20 विश्व कप 2024 का आगाज दो जून (भारतीय समयानुसार) से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का यह नौवां और अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होगा। इस साल पहली बार 20 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और उसकी अगुआई जोस बटलर करेंगे। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप उनकी कप्तानी में ही इंग्लिश टीम चैंपियन बनी थी। वहीं, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को भी खिताब जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस दौरान कुल नौ स्थानों पर 55 मैच खेले जाएंगे। इनमें अमेरिका के तीन मैदानों और वेस्टइंडीज के छह मैदानों को मेजबानी के लिए चुना गया है। अमेरिका और युगांडा की टीमें अपना पहला आईसीसी विश्व कप खेलेंगी। सभी देशों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है। आइए देखते हैं…