सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रोडवेस बस से उन्नाव सफीपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर से कानपुर देहात के भोगनीपुर जा रहे दरोगा की उल्टियां आने से हालत बिगड़ गई और वे टाटमिल बस अड्डे में बेहोश हो गए। बस चालक व परिचालक ने इसकी सूचना बाबूपुरवा पुलिस को दी। पुलिस ने दरोगा को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रयागराज निवासी दरोगा रांजुल प्रसाद शुक्ला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में तैनात थे। बुधवार को वह उन्नाव सफीपुर स्थित काली मिट्टी ट्रेनिंग सेंटर से विकासनगर डिपो की बस से लौट रहे थे। बस चालक राजेश व परिचालक सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि बस सीओडी पुल के पास पहुंची थी तभी दरोगा को तेज उल्टियां होने लगी। जब तक बस झकरकटी बस अड्डे पहुंचती, इससे पहले ही वह बेहोश हो गए।
बस चालक राजेश की सूचना पर पहुंचे ट्रांसपोर्टनगर चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने उन्हें कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को मोर्चुरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी गई है। डॉक्टरों का अनुमान है कि दरोगा की मौत हार्ट अटैक या लू लगने से हुई है।