नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2018 में शादी की और इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय जोड़ी बन गए. उनकी शादी के दौरान उनकी उम्र में 10 साल का अंतर चर्चा का विषय बना रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने इस मामले पर अपने विचार साझा किए. इंटरव्यू के दौरान मधु ने कहा कि उन्हें अपनी उम्र में 10 साल के अंतर से कोई परेशानी नहीं है.
मधु चोपड़ा ने कहा -कोई फर्क नहीं पड़ा. आदमी अच्छा, लड़की अच्छी, दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते हैं, बस इतना ही.कुछ नहीं. मैंने उस नजर से देखा ही नहीं. मैं बहुत खुश हूं और थी. बोलने वाले कुछ भी क्या ही फर्क पड़ता है. इसके अलावा मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ डेटिंग के बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया था. उन्होंने खुद टीवी पर देखा था कि प्रियंका और निक साथ देखे गए हैं. इस पर मधु चोपड़ा ने प्रियंका से पूछा भी था कि क्या कुछ चल रहा है, मगर उस वक्त प्रियंका ने मना कर दिया था और कहा था कि कुछ होगा तो बताउंगी.
बेटी के अफेयर से अनजान मधु
आगे मधु ने कहा- कुछ वक्त बाद प्रियंका ने उनसे पूछा कि निक भी भारत आना चाहते हैं क्या उन्हें ले आऊं? इस पर मधु ने सवाल भी किया था कि वो यहां आकर क्या करेगा? घूमने आ रहा है क्या? इस पर प्रियंका ने उनसे कहा था कि वो अपने गाने लिखेगा, घर पर ही रहेगा, मैं काम पर जाउंगी. मधु चोपड़ा ने कहा कि उन्हें जरा भी पता नहीं चला था कि इनके बीच कुछ है.
लंच पर बताई दिल की बात
मधु चोपड़ा ने बताया- एक दिन निक ने मुझसे कहा कि मैं आपको लंच पर ले जाना चाहता हूं. लेकर गया लंच पर. वहां पूछने लगे कि कैसा लड़का सोचा है आपने प्रियंका के लिए. मैंने बताया. फलाना, फलाना, फलाना बॉक्सेस टिक होने चाहिए. तब वो बोले हां मैं वो आदमी हूं. क्या मैं वो शख्स बन सकता हूं. मैं आपसे वादा करता हूं एक भी आपका बॉक्स अनटिक नहीं होगा…मैं तैयार थी, पर मैं बहुत खुश हो गई थी.
निक की बात सुनकर खुश थीं मधु चोपड़ा
मधु चोपड़ा ने बताया कि वो खुश थीं कि इतना अच्छा लड़का मिला है. उन्होंने कहा कि उस वक्त वो निक को बहुत ज्यादा नहीं जानती थी. पर उन्हें एहसास हो गया था कि वो बहुत मजबूत लड़का है और बहुत अच्छा है. खास बात ये है कि मधु चोपड़ा से बात करने से पहले निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा को शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था. जब मधु चोपड़ा ने हां कह दी तब निक ने प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज किया था.
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 10:53 IST