हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बृहस्पतिवार को डंपर ने स्कूटी सवार महिला फाइनेंस कर्मी को रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका आगरा की रहने वाली थी। वह जलेसर में एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करती थी।
हादसा शकरौली थाना क्षेत्र में दोपहर लगभग 1:30 बजे बदनपुर गांव के पास हुआ। सपना (29) निवासी ईदगाह के पास आगरा की स्कूटी को डंपर ने पीछे से रौंद दिया। इससे सपना व उसका चालक साथी ज्ञानप्रकाश निवासी इनौता थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक घायल सपना को उठाया गया, उसने दम तोड़ दिया। वहीं ज्ञानप्रकाश का उपचार जलेसर सीएचसी पर चल रहा है।
थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि सपना जलेसर में लाइट फाइनेंस कंपनी में काम करती थीं। बृहस्पतिवार को वह अपने साथी ज्ञानप्रकाश के साथ फाइनेंस कंपनी के काम के सिलसिले में रजावली चौराहे की ओर जा रही थीं। रास्ते में बदनपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ जलेसर कृष्णमुरारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।