बरेली कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली कॉलेज में बीसीए के छात्र ने कॉलेज के ही एक छात्रनेता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि कुछ दिनों पहले छात्रनेता ने उसके साथ रैगिंग की थी। विरोध करने पर उस दिन छात्रनेता चला गया। शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे छात्रनेता व उसके अन्य साथियों ने उसे रोक लिया।
आरोप है कि छात्रनेता ने तमंचा निकाल लिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाड़ी में बैठने के लिए कहा। इससे डर के छात्र परिसर में बने केंद्रीय पुस्तकालय में भागते हुए चला गया। पीछा करते हुए छात्रनेता व उसके साथियों ने छात्र को पकड़कर पिटाई कर दी। साथ ही जेब से 2,150 रुपये भी निकाल लिए और हाथ में बंधी स्मार्टवॉच लेकर भाग गए।
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
पीड़ित छात्र ने श्यामगंज पुलिस चौकी और मुख्य नियंता को शिकायतपत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस के अनुसार प्रकरण में पीड़ित और आरोपी दोनों ही छात्र हैं। दोनों को बुलाया गया है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बरेली कॉलेज के मुख्य नियंता प्रो. आलोक खरे ने बताया कि कॉलेज परिसर में छात्रों के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। हालांकि इसकी लिखित शिकायत कार्यालय में प्राप्त नहीं हुई हैै। शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।