सूर्यकुमार और राशिद के बीच बहस
– फोटो : ICC
विस्तार
टी20 विश्व कप 2024 में गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इसे टीम इंडिया ने 47 रन से जीतकर सुपर-8 राउंड का विजयी आगाज किया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव मैच विनर साबित हुए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 90 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्या ने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
जब सूर्या बैटिंग के लिए आए थे, उस वक्त टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट गंवा दिए थे। अफगानिस्तान के कप्तान और दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने पंत को एल्बीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा था। जब सूर्यकुमार क्रीज पर आए तो उन्होंने राशिद की गेंद पर स्वीप से कुछ शॉट लगाकर रन बटोरे। ऐसे में राशिद उनके पास आए और मजाक में कहा कि उनकी गेंद पर स्वीप मारने की कोशिश न करें।