पुलिस से छीनाझपटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ समाजवादी छात्रसभा ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला फूंकने को लेकर पुलिस से छीनाझपटी हुई। नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष राहुल सोनकर ने कहा कि लाखों बच्चों के सपनों पर संकट छाया है। नीट परीक्षा के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की साख नहीं रही है।
कहा कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का संवेदनहीन रवैया बेहद निंदनीय है। कई राज्यों से हुई गिरफ्तारियां साफ बता रही हैं कि इस परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। लाखों छात्र व उनके अभिभावक जो अथक परिश्रम कर परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके सपनों और भविष्य के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। प्रदर्शन में राज सिंह, शुभम पाल, राजीव गुप्ता, प्रशांत कुमार, विमेलेश यादव आदि शामिल रहे।