खान सौलत हनीफ और अतीक अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद गैंग पर कमिश्नरेट पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। उसके वकील रहे खान सौलत हनीफ को भी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है। धूमनगंज थाने में उसकी बी श्रेणी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके बाद पुलिस अब उसकी ताउम्र निगरानी कर सकेगी। प्रीतम नगर निवासी खान सौलत हनीफ अधिवक्ता है। काेर्ट में अतीक के मुकदमों को वह ही देखता था।
यही नहीं, कई अपराधों में माफिया का साथी भी रहा। राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के मामले में भी वह शामिल था। इस मामले में पिछले साल 28 मार्च को उसे अतीक व एक अन्य के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। तब से वह केंद्रीय कारागार नैनी में निरुद्ध है। पुलिस के मुताबिक उस पर कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से एक में वह सजा पा चुका है, जबकि तीन अन्य का ट्रायल चल रहा है। उमेश पाल व उनके दो गनर की हत्या में भी वह आरोपी है। आरोप है कि घटना वाले दिन कचहरी से घर के लिए निकलने पर उमेश पाल की मुखबिरी उसने ही की थी।