रोडवेज बस में खरगोश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली डिपो की रोडवेज बस में खरगोश के दो टिकट काटने वाले परिचालक की जांच शुरू हो गई है। उसने शनिवार को बरेली से बदायूं आते समय खरगोश के टिकट काट दिए थे। इसमें पशु मित्र विकेंद्र शर्मा की शिकायत पर परिचालक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के पारस अग्रवाल शनिवार को बरेली के कुतुबखाना से खरगोश खरीदकर ला रहे थे। वह बदायूं आने के लिए बरेली डिपो की बस में बैठे थे। उन्होंने खरगोश के बच्चे का पिंजरा गोद में रख लिया था। इसके बावजूद परिचालक ने खरगोश के 75-75 रुपये के दो टिकट काट दिए। तीसरा टिकट 75 रुपये का पारस अग्रवाल का काटा था।
कई यात्रियों को नहीं दिया था टिकट
बस में कई और यात्री बैठे थे। कई यात्रियों से रुपये लेकर भी टिकट नहीं दिए गए थे। एक यात्री से उसके सामान के 450 रुपये ले लिए गए, पर टिकट उसे भी नहीं दिया गया था।