बरेली में शनिवार को हुई थी बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में प्री मानसून की रिमझिम ने तप रहे पारा के तेवर ढीले कर दिए हैं। इधर, मौसम विभाग ने सोमवार से रुहेलखंड क्षेत्र में मानसून की दस्तक का अनुमान जताया है। रविवार को दिन भर बादल मंडराने के साथ कहीं-कहीं रिमझिम बारिश भी हुई। बारिश से अब उमस होने लगी है।
मौसम विभाग ने सोमवार से मानसून प्रभावी होने के बाद अगले पांच दिन तक बादल छाए रहने और कई इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं। जिन इलाकों में निम्न वायुदाब का क्षेत्र होगा, वहां झोंके के साथ हवा का प्रवेश होने का अनुमान है। इससे तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट हो सकती है।
रविवार को सुबह बारिश के बाद दिन भर धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी जारी रही। दोपहर करीब दो बजे फिर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में दो मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। दोपहर में धूप ने उमस का भी अहसास कराया।
अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.0 डिग्री और न्यूनतम सामान्य स्तर पर 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादल मंडराने, हल्की बारिश से बीते दिनों 20 फीसदी से कम दर्ज हो रही नमी अब 62 फीसदी तक जा पहुंची है।