IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस में स्थित केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका की यह खिताबी भिड़ंत 29 जून को होनी है, लेकिन अब तक वर्ल्ड कप के कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. अब खबर सामने आ रही है कि 29 जून के दिन बारबाडोस में भी बारिश की संभावनाएं हैं. हालांकि फाइनल मैच के लिए 30 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है, लेकिन यहां जानिए अगर 29 जून को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका, तो उस स्थिति में क्या किया जाएगा?
अगर भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में आई बारिश
बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच के दिन बारबाडोस में 75% बारिश का अनुमान है. अगर फाइनल मैच में बारिश या किसी अन्य कारण से देरी होती है तो उसी दिन मैच को पूरा करवाने के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय अमल में लाया जाएगा. मैच का परिणाम तभी निकल सकता है जब दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर खेले लें. अगर कोई भी टीम 10-10 ओवर नहीं खेल पाती है तो मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.
अगर रिजर्व डे के दिन भी हुई बारिश
ICC के नियम कहते हैं कि फाइनल मैच ना हो पाने या टाई की स्थिति में सुपर ओवर कराया जाता है. अगर रिजर्व डे पर भी कोई टीम विजेता नहीं बन पाती है और सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फाइनल मैच का परिणाम, ‘ नो-रिजल्ट’ करार दे दिया जाएगा. सुपर ओवर ना होने की स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि टी20 विश्व कप के 17 साल के इतिहास में आज तक संयुक्त विजेता नहीं देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें:
MS DHONI HAIRSTYLE: बहुत कूल है धोनी का नया हेयरकट, मॉडल भी हैं ‘थाला’ के सामने फेल; देखें तस्वीरें