लॉजिक्स मॉल में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नोएडा के लॉजिक्स मॉल में आग लगने की खबर है। आग लगने पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। पूरे मॉल को खाली कराया गया है। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे हैं और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लाजिक्स मॉल के अंदर एक दुकान में आग लगी । आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर है। मॉल में धुआं भर गया है, जिसे निकाला जा रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि लाजिक्स मॉल के प्रथम स्थल स्थित एडीडास के शोरूम में आग लगी थी। जिस वक्त आग लगी उसे दौरान शोरूम बंद था। मॉल को पूरी तरह से खाली कर लिया गया है और आज को बुझा दिया गया है। आसपास की दुकानों की वायरिंग की जांच की जा रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मॉल के अंदर कोई फंसा हुआ नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है। अग्निशमन विभाग की 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाई गई थी। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।