वीसी प्रो चंद्रशेखर पर फेंकी स्याही
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) के शिविर कार्यालय में 12 जुलाई को बीए, बीएससी में फेल विद्यार्थियों के बवाल का ठीकरा कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने पुलिस-प्रशासन पर फोड़ा है। राजभवन के प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने पुलिस प्रशासन पर अपेक्षित सहयोग न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना कि यदि अफसर मामले को संभाल लेते तो विद्यार्थियों का इतना उग्र रवैया नहीं होता। इस मामले में जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गई है।
पत्र में कुलसचिव अजय कृष्ण यादव का कहना है कि वह विद्यार्थियों के रवैये से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि फेल विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि ओएमआर शीट का मूल्यांकन स्कैनर के जरिये होता है, जिसका उत्तर सही है, उसे वह सही बताता है और जिसका उत्तर गलत होता है, उसको गलत बताता है।
बता दें कि 12 जुलाई को एक से लेकर पांच अंकों से फेल विद्यार्थियों ने कुलपति का छह घंटे तक घेराव किया था, उन पर स्याही फेंक दी थी। उनकी कुर्सी बाहर लाकर रख दी थी और जाम लगा दिया था। कुलपति का पुतला भी फूंका था। 13 जुलाई को विश्वविद्यालय के शिविर कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा रहा है। पूछताछ के बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को अंदर आने दिया।