वाराणसी नगर निगम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन में कांवड़ियों की सुविधा के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दो अपर नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया है। नगर के संपूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग की व्यवस्था के लिए अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य और गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास की व्यवस्थाओं के लिए अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय को जिम्मेदारी दी है।
सभी अधिकारियों को गड्ढामुक्त, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, सीवर, पेयजल आदि व्यवस्था बेहतर करने की जिम्मेदारी दी गई है। 22 जुलाई से शुरू होने वाले सावन के कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले यात्रा पड़ाव स्थल, धर्मशालाओं में व्यवस्था मुकम्मल कराने के लिए जोनल अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है।
जोनल अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को कर्मदेश्वर, कंदवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कपिलधारा क्षेत्र में जोनल अधिकारी इन्द्र विजय सिंह, शिवपुर में जोनल अधिकारी अनिल यादव को नियुक्त किया गया है। इन जोनल अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक एवं दस सफाई कर्मियों की भी तैनाती की गई है।