धरने पर बैठे सिख समुदाय के लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिख समुदाय में आक्रोश है। आरोप है कि कोतवाल ने सिख समुदाय को आतंकवादी बताया था। इससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने पलियाकलां में जुलूस निकाला और रविवार देर शाम तहसील गेट के सामने नारेबाजी कर धरना शुरू कर दिया। आक्रोशित लोग कोतवाल को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। सिख समुदाय के लोग रविवार रात दो बजे तक धरना-प्रदर्शन करते रहे।
Trending Videos
देर रात करीब एक बजे एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया। सिख समुदाय के लोग कोतवाल को निलंबित करने की मांग करते रहे। एएसपी ने कोतवाल को हटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब ढाई बजे धरना खत्म किया गया।
UP News: संतोष गंगवार बोले- सांसद रहते किसी को नाराज नहीं किया, अब बरेली वालों आशीर्वाद देना
सीओ पलिया यादवेंद्र यादव ने बताया कि एएसपी द्वारा कोतवाल को हटाने का आश्वासन दिया गया था। कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय को लाइन हाजिर किया गया। बाकी यहां कौन आएगा और किसकी तैनाती होगी ये जिले से ही तय होगा। फिलहाल सिख समुदाय में आक्रोश बना हुआ है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।