मौके पर जमा भीड़, छत से रिटायर्ड फौजी को उतारने की कोशिश करती पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को ठेले वाले ने शराब पीने को रुपये नहीं दिए तो सेवानिवृत्त सैनिक ने उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घर में मौजूद आरोपी को काफी देर मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई।
Trending Videos
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भोजपुरा गांव का है। गांव में रेलवे क्रासिंग के पास निवास कर रहे सेवानिवृत्त सैनिक अनिल कुमार दोपहर को ठेले वाले शिवकांत के पास पहुंचे। उससे शराब पीने के लिए 200 रुपये मांगे। ठेले वाले ने 100 रुपये दे दिए। लेकिन, सैनिक 100 रुपये और मांगने लगा।
इस पर ठेले वाले ने कहा कि उसके पास और रुपये नहीं हैं। बस इसी बात पर सेवानिवृत्त सैनिक बौखला गए। अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर छत पर चढ़ गए। धमकाते हुए ठेले वाले को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली ठेले पर रखे बर्तन में लगी। गोली चलने के बाद युवक जान बचाकर भाग गया।
सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सेवानिवृत्त सैनिक ने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस काफी देर तक छकाता रहा। इस दौरान बंदूक से फायरिंग भी की। फायरिंग की इस घटना से इलाके के लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
सेवानिवृत्त सैनिक को पकड़ने के बाद थाने से भी फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने आरोपी से नीचे उतर कर आने के लिए कहा। लेकिन, वह नहीं माना। करीब एक घंटा तक चली मशक्कत के बाद पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जीप में बैठा कर थाने ले गई।