गौरी शंकर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत में सावन के तीसरे सोमवार को शहर सहित जिलेभर के शिवालयों में तड़के चार बजे से ही भोले के भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। हरिद्वार और कछला गंगाघाट से गंगाजल लेकर आए सैकड़ों कांवड़ियों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। शहर के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में भारी भीड़ रही। पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा। उधर, पूरनपुर में बाइक कावड़ यात्रा निकाली गई।
कछला, हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस आए कांवड़िये रविवार की शाम से ही मंडी समिति में एकत्र होने लगे थे। यहां से सोमवार की सुबह अलग-अलग जत्थों में शिवभक्त प्राचीन गौरीशंकर मंदिर के लिए रवाना हुए। इसे पूरा शहर बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। गौरी शंकर मंदिर में भक्तों की लाइन रात तीन बजे से ही लग गई थी। यहां पर सुरक्षा को लेकर पुलिस के साथ पीएसी तैनात रही।