वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास जर्जर मकान ढहने से हादसा हुआ तो जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया। यही वजह है कि मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गंगा किनारे मकान निर्माण और पुनर्निर्माण के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी।
वाराणसी गंगा घाट
– फोटो : रोहित सोनकर
विस्तार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो जर्जर मकान गिरने के बाद मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मकान निर्माण और पुनर्निर्माण के संबंध में गाइडलाइन जारी की है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि दलालों से लोग बच सकें।
बताया कि गंगा नदी से 200 मीटर के अंतर्गत दीवारों पर सीमेंट प्लास्टर कराना या आंशिक मरम्मत कराने के लिए किसी भी विभाग की अनुमति की जरूरत नहीं है। इसी तरह फर्श का निर्माण, रंगाई-पुताई, सेप्टिक टैंक व पिट का निर्माण और हैंडपंप लगवाने के लिए किसी भी अनुमति की जरूरत नहीं है। नालियों या अन्य उपकरण के नवीनीकरण और मरम्मत कार्य के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है। इसे कभी भी करा सकते हैं। सौर ऊर्जा के लिए छत पर आवश्यक संरचनाओं का निर्माण कराया जा सकता है।