महाकुंभ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर रेल मंत्री को 18 जुलाई को पत्र लिखकर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों के संचालन व ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का अनुरोध किया था।
कुंभ मेला (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala
विस्तार
केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अगले साल महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकाधिक ट्रेनों चलाने और रफ्तार बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। दरअसल, महाकुंभ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर रेल मंत्री को 18 जुलाई को पत्र लिखकर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों के संचालन व ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का अनुरोध किया था।
रेल मंत्री ने हाल ही में पत्र का जवाब देते हुए इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया है।