प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : एएनआई
विस्तार
दिल्ली में आज कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन देखने को मिल सकता है। जिस वजह से दिल्लीवासियों को आज सड़कों पर भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है। जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। इससे बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। दरअसल, दिल्ली में आज में आज नारी शक्ति मार्च का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि भी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों से बचकर यात्रा करने की सलाह दी है। आज सुबह 11 बजे से जंतर-मंतर से मंडी हाउस नारी शक्ति मार्च होगा। बताया जा रहा है कि इस मार्च में करीब 2000 महिलाएं शामिल हो सकती हैं। जिस वजह से सड़कों पर जाम देखने को मिल सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि 16 अगस्त यानी आज सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जंतर मंतर से मंडी हाउस तक नारी शक्ति मार्च होने के के चलते यातायात को जरूरत के हिसाब से नियंत्रित या बदला जा सकता है।
इन मार्गों से बचने की सलाह
- डब्ल्यू-प्वाइंट, डॉ. दिनेश नंदिनी दलमिया चौक
- राउंडअबाउट मंडी हाउस
- तिलक मार्ग – भगवान दास रोड क्रॉसिंग
- कॉपर्निकस मार्ग – श्रीमंत माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग
- फिरोजशाह – केजी मार्ग क्रॉसिंग
- तानसेन मार्ग – बंगाली मार्केट सर्किल महाराजा रणजीत सिंह मार्ग मिर्दार्ड चौक से
- कनॉट सर्कस – बारखाम्बा रोड क्रॉसिंग
- बारखाम्बा रोड – हैली रोड क्रॉसिंग
- टॉल्स्टॉय मार्ग – केजी मार्ग क्रॉसिंग
- टॉल्स्टॉय मार्ग – जनपथ क्रॉसिंग
- संसद मार्ग – जय सिंह रोड क्रॉसिंग
- राजीव चौक
- राउंडअबाउट एमएआर – जनपथ
- राउंडअबाउट राजेंद्र प्रसाद रोड – जनपथ
- राउंडअबाउट विंडसर
- राउंडअबाउट पटेल चौक
- राउंडअबाउट जीपीओ
- राउंडअबाउट आरएमएल
- राउंडअबाउट जीआरजी
- राउंडअबाउट फिरोजशाह रोड/केजी मार्ग
- राउंडअबाउट बुटा सिंह
- राउंडअबाउट पटेल चौक
- अशोक रोड
- महादेव रोड
- रायसीना रोड
Traffic Advisory
In view of Nari Shakti March from Jantar Mantar to Mandi House on 16.08.2024 at 11:00 am, traffic will be regulated/diverted as per requirement. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/nOIeR8J2pl
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 15, 2024
आज सुबह 6:30 बजे से नौ बजे तक राजघाट और सदैव अटल के पास खास ट्रैफिक व्यवस्था देखने को मिलेगी। दिल्लीवासियों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर ऐसे मार्गों से बचने को कहा है।
Traffic Advisory
Special traffic arrangements will be effective near Rajghat & Sadaiv Atal from 6:30 AM onwards on 16.08.2024. Kindly follow the advisory. #DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/PIbR6VcvIn
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 15, 2024