सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिवालयों और रास्तों पर उमड़ेगी। इसी दिन रक्षाबंधन भी है। ऐसे में पहले से लागू ट्रैफिक डायवर्जन और ज्यादा सख्ती से प्रभावी कर दिया गया है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी यातायात ने भारी वाहनों को बदले रूट से चलाने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। डायवर्जन 19 अगस्त (रक्षाबंधन) की रात तक प्रभावी रहेगा।
एसपी यातायात शिवराज ने बताया कि झुमका तिराहा से मिनी बाईपास की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन ट्यूलिया अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे। लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़, दातागंज-बदायूं रोड, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।
बरेली से मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए मिलक-शाहबाद-चंदौसी, अनूप शहर, नरौरा-अलीगढ़, आगरा होकर जा सकेंगे। लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर, शाहजहांपुर होते हुए जाएंगे। शाहजहांपुर में कांवड़ियों की संख्या अधिक होने पर वाहनों को बरेली से बड़ा बाईपास, भुता- बीसलपुर होते हुए आगे भेजा जाएगा। शहर में इन्वर्टिस तिराहा, बीसलपुर रोड, विलयधाम, बिलवा पुल से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।