अचलेश्वर मदिंर में जलाभिषेक करते शिवभक्त
– फोटो : संवाद
विस्तार
सावन के अंतिम सोमवार पर शहर शिवमय हो गया। महादेव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंजते रहे।
अलीगढ़ शहर भर में भक्तों ने भंडारे समेत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। शाम को मंदिरों में महाआरती हुई। खेरेश्वरधाम मंदिर में गंगाघाटों से कांवड़ लेकर आए कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। मंदिर के बाहर लगे मेले में खेलकूद, खान-पान सामग्री का भी श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया।
जयगंज स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद भगवान भोलेनाथ की आरती हुई। इस अवसर पर अंकित वार्ष्णेय, लकी बालाजी, तन्मय वार्ष्णेय, सुमित, आशीष राजा आदि मौजूद रहे। अचलेश्वर महादेव मंदिर, गभाना के कन्होई गांव स्थित श्री सिद्धनाथ भुमियां बाबा आश्रम, अतरौली-बिजौली के पातालेश्वर महादेव मंदिर समेत देहात के सभी मंदिरों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान मंदिरों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा।