Shani Dev: शनि देव से लोग भय खाते हैं. आम धारणा है कि शनि की छाया, दृष्टि से जीवन में अशुभ फल मिलते हैं. शनि की साढ़े साती (Sade Sati), शनि की ढैय्या (Dhaiya), शनि की महादशा (Shani Mahadasha) और अंतर्दशा में लोग परेशान हो जाते हैं. लोगों को भय के कारण शनि के उपाय करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन क्या शनि (Shani) वाकई बुरे फल देते हैं? शनि से क्यों घबराना चाहिए? इन प्रश्नों के उत्तर यहां जानते हैं
शनि कौन हैं (Shani Kaun Hai)
पद्म पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में भी शनि के बारे में वर्णन मिलता है. एक पौराणिक कथा के अनुसार एक बार धन की देवी लक्ष्मी ने शनि देव से प्रश्न किया- “हे! शनि देव आप सभी लोगों की धन की हानि करते हैं, क्यों सभी आपकी दृष्टि से पीड़ित रहते हैं.”
शनि देव (Shani Dev) ने उत्तर दिया-“माता इसमे मेरा कोई दोष नहीं है, भगवान शिव ने उन्हें तीनों लोक का न्यायाधीश बनाया है, इसलिए जो भी गलत और अनैतिक कार्य करता है, उसे दंड देना ही पड़ता है.”
शनि से किन लोगों को नहीं घबराना चाहिए (Shani Se kaise bache)
शनि की क्रूर दृष्टि से बचना है तो उन कामों को कभी नहीं करना चाहिए जो गलत हैं. जो लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं. दूसरों को सताते हैं, उनका धन, भूमि, मान-सम्मान छीनने का प्रयास करते हैं उन्हें शनि किसी भी कीमत पर माफ नहीं करते हैं. समय आने पर शनि देव इन गलत कामों की सजा देकर ही रहते हैं.
शनि को शांत रखने के लिए क्या करें (Shani Upay)
शनि (Shani Dev) को झूठ बोलने वाले और दिखावा करने वाले लोग पसंद नहीं हैं, इसलिए इनसे बचना चाहिए. शनि जीवन में शुभ फल दें और किसी प्रकार का अनिष्ठ न करें इसके लिए कमोजर लोगों की मदद करें, उनके कल्याण के लिए कार्य करें. जो लोग मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भरते हैं, उन्हे किसी भी स्थिति में न सताएं. ऐसा करने पर शनि भयंकर परिणाम देते हैं, यहां तक की ऐसे पाप की सजा आने वाली संतानों को भी झेलनी पड़ती हैं.
इसलिए जहां तक संभव हो इनसे मीठा बोलें, इनकी सहायता करें. उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. यदि ऐसा करते हैं तो शनि (Shani Dev) आपको निश्चित ही शुभ फल प्रदान करेंगे और जीवन में बड़ी सफलताएं दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें- Shukra Gochar 2024: शुक्र का कन्या राशि में गोचर, लक्ष्मी जी इन राशियों की भर देंगी झोली