मुंबई. सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को डायरेक्ट करने वाले कबीर खान ने इस मूवी के सीक्वल को लेकर कहा है कि हर ब्लॉकबस्टर फिल्म को सीक्वल की जरूरत नहीं होती है. कबीर खान ने कहा कि फिल्म का सीक्वल तभी बनाया जाना चाहिए, जब कोई अच्छी कहानी मिले और उसे आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “बिल्कुल नहीं. मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति हूं कि हर ब्लॉकबस्टर फिल्म को सीक्वल की जरूरत नहीं होती. यही कारण है कि मैंने अपने फिल्मी करियर में सीक्वल नहीं बनाए हैं.”
फिल्म निर्माता कबीर खान ने कहा कि उन्हें कई बार उनकी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल बनाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा, “जब भी मेरी कोई सफल फिल्म आई है तो लोगों ने कहा है कि इस फिल्म का सीक्वल बना लो. फिल्म ‘न्यूयॉर्क’, ‘टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद मुझसे ऐसा कहा गया. लेकिन, मैंने कभी ऐसा नहीं किया. इसलिए, मैं यह कहने वाला पहला शख्स हूं कि सिर्फ इसलिए कि कोई फिल्म सफल फिल्म है, तो उसका सीक्वल नहीं बनाया जाना चाहिए.”
कबीर खान ने फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा, “सीक्वल तभी बनाया जाना चाहिए, जब आपको कोई ऐसी कहानी मिले, जो उस कहानी को आगे ले जाने के योग्य हो.” कबीर ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं बोला है कि वे ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.
सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ ब्लॉकबस्टर हुई थी.
कबीर खान ने ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर रखी ये राय
कबीर खान ने कहा, “मैंने बस इतना कहा है कि हां, शायद कभी-कभी एक अच्छी स्क्रिप्ट सामने आती है जो ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल बनने के काबिल है. फिर मैं इसे करना पसंद करूंगा. लेकिन, सिर्फ इसलिए नहीं कि यह इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में से एक है, इसलिए इसके सीक्वल की जरूरत है.
‘बजरंगी भाईजान’ के नाम है यह रिकॉर्ड
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. यह सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.
Tags: Kabir Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 15:10 IST