रवि तेजा
– फोटो : इंस्टाग्राम @raviteja_2628
विस्तार
रवि तेजा अपनी अगली फिल्म ‘आरटी75’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में अभिनेता को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई। अभिनेता के दाहिने हाथ की मांसपेशी फट गई बावजूद इसके उन्होंने दर्द को नजरअंदाज कर शूटिंग जारी रखी। हालांकि, उन्हें इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। रवि तेजा को हाथ की सर्जरी करानी पड़ी है। डॉक्टरों ने अब उन्हें बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी है।
रवि तेजा के प्रतिनिधि ने की पुष्टि
रवि तेजा के एक प्रतिनिधि ने खबर की पुष्टि करते हुए एक बयान साझा किया। उन्होंने यह भी साझा किया कि अभिनेता अब पूरी तरह से ठीक होने के लिए छह सप्ताह तक काम से दूर रहेंगे। बयान में कहा गया है, ‘मास महाराजा रवि तेजा को हाल ही में आरटी75 के फिल्मांकन के दौरान उनके दाहिने हाथ की मांसपेशियों में चोट लग गई। चोट के बावजूद, उन्होंने शूटिंग जारी रखी, जिससे दुर्भाग्य से स्थिति और बिगड़ गई।’
चोट लगने की वजह का नहीं हुआ खुलासा
बयान में आगे कहा गया है, ‘कल, यशोदा अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी हुई और चिकित्सकीय सलाह के अनुसार, पूरी तरह ठीक होने के लिए उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है।’ हालांकि, अबतक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि रवि को शूटिंग के दौरान चोट कैसे लगी।
रवि तेजा का वर्कफ्रंट
रवि को हाल ही में हरीश शंकर की ‘मिस्टर बच्चन’ में देखा गया था जो स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की टक्कर पुरी जगन्नाध की ‘डबल इस्मार्ट’ से हुई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रहीं। ‘मिस्टर बच्चन’ अजय देवगन अभिनीत 2018 की फिल्म ‘रेड’ का तेलुगु रीमेक है। हरीश ने कहानी को व्यावसायिक प्रारूप में ढाला, जो दर्शकों को पसंद नहीं आया। अभिनेता जल्द ही एक अनाम शीर्षक वाली फिल्म आरटी75 में दिखाई देंगे।