यूपी के हरदोई जिले में पुलिस की जीप सड़क किनारे तालाब में पलट गई थी। हादसे में महिला सिपाही की जान चली गई थी। महिला सिपाही का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
महिला सिपाही की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई के कासिमपुर थाने में ड्यूटी के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटने से मृत महिला सिपाही शशि सिंह का शव महाराजपुर के पुरवामीर स्थित घर पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े। सात साल की इकलौती बेटी मम्मी-मम्मी कहते हुए शव से लिपटकर रोती रही। बुधवार शाम को शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शशि पांच साल पहले पुलिस में भर्ती हुई थी।
शशि सिंह की शादी 2016 में महाराजपुर के पुरवामीर निवासी किसान रामगोपाल सिंह के बड़े बेटे ज्ञान सिंह से हुई थी। शशि का मायका फतेहपुर में जाफरगंज थाने का कटरा नरैचा गांव में है। ज्ञान सिंह लखनऊ में ई-बस में परिचालक है। शशि के चचेरे देवर भीमा सिंह ने बताया कि भाभी की नौकरी 2019 में सिपाही के पद पर लगी थी। वह हरदोई के कासिमपुर थाने में तैनात थीं और अकेले ही रहती थीं। मंगलवार रात शशि थाने की गाड़ी से ड्यूटी में कहीं जा रही थीं। गाड़ी तालाब में पलट गई थी, जिसमें शशि की मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार गुरुवार को फतेहपुर के भिटौरा घाट में होगा।