Mangesh Yadav encounter: कैंसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि पैसों के लिए पुलिस यह काम कर रही है।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एनकाउंटर पर यूपी पुलिस की भूमिका पर संदेह जताया है। शनिवार को एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान जौनपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ कहा कि सरकार की गलती नहीं है, पुलिस पदोन्नति और पैसे के लिए इनकाउंटर कर रही है। उन्होंने सपा मुखिया के बयान कि ‘जाति देखकर एनकाउंटर किया जा रहा है’ को गलत बताया। बृजभूषण ने कहा कि यह सही नहीं है लेकिन पुलिस भी ठीक नहीं कर रही है।
एक अन्य सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि वह पहले से बुलडोजर नीति के खिलाफ हैं और ऐसे ही किसी का घर नहीं ढहाया जाना चाहिए। बहुत दर्द है लेकिन किससे मन की बात कहें, सवालों पर कहा कि अभी यह सही मंच नहीं है कि सबकुछ कहा जाए। साफ कहा कि यूपी से ही बहुमत होता लेकिन कुछ गलती थी, जिससे सीटें भाजपा की कम हुईं। इसका अंदाजा उन्हें पहले ही हो गया था लेकिन क्या कहा जाए। शब्दों पर बात करने का समय नहीं है। उन्होंने इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कहा भी और बहुत कुछ कहने से खुद को रोका भी।