हरियाणा चुनावों में निर्दलीय विधायक
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
हरियाणा में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही अब आगामी चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है। सत्ताधारी भाजपा ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने 89 सीटों पर प्रत्याशी उतरे हैं जबकि भिवानी सीट माकपा के लिए छोड़ी गई है। आप ने भी हर विधानसभा क्षेत्र में अपने चेहरे घोषित किए हैं। इसके अलावा दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने विधायक चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ तो ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोक दल ने बहुजन समाज पार्टी और गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ गठबंधन के तहत उम्मीदवार उतारे हैं।
इस बीच कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जहां संबंधित पार्टियों से टिकट कटने पर उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में मैदान में उतर गए हैं। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब पार्टियों से असंतुष्ट लोग स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हों। हरियाणा की राजनीति में निर्दलीय चुनाव लड़ने और जीतने वालों का दिलचस्प इतिहास रहा है।
आइये जानते हैं कि बीते पांच विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रदर्शन कैसा रहा है? इन चुनावों में कितने निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने? 2019 में कितने निर्दलीय उम्मीदवारों को सफलता मिली थी?