मुर्गी फार्म में चूजे रखे गए थे। लगातार तीन दिन हुई बारिश के कारण मुर्गी फार्म में पानी चला गया। जिसकी नमी के कारण काफी संख्या में चूजों की मौत हो गई है।
{“_id”:”66e58825dd47d96cd303d7a8″,”slug”:”chicks-die-due-to-rain-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: तीन दिन की बारिश का पानी मुर्गी फार्म में घुसा, चूजों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लगातार बारिश
– फोटो : अमर उजाला
लगातार बारिश से मुरसान क्षेत्र के गांव सुखा में काफी संख्या में मुर्गी के बच्चों की मौत हो गई है। जिससे मुर्गी पालक को बहुत नुकसान हुआ है।
तीन दिन से हो रही बारिश से मनुष्य, पशु ही नहीं मुर्गी पालकों को भी नुकसान हुआ है। बारिश का पानी मुर्गी फार्म में घुस गया, जिससे चूजों की मौत हो गई। मुरसान के गांव सुखा निवासी हरेंद्र ने बताया कि गांव में उत्तरा फ्रूट्स एंड फिड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर मुर्गी फार्म खोला था। 11 सितंबर को उनके द्वारा मुर्गी फार्म में चूजे रखे गए थे। लगातार तीन दिन हुई बारिश के कारण मुर्गी फार्म में पानी चला गया। जिसकी नमी के कारण काफी संख्या में चूजों की मौत हो गई है। जिससे उनको काफी नुकसान हो गया।
DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है। शाम चार बजे तक...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio