श्राद्ध पक्ष में पीपल का पेड़ खासतौर से लगाना चाहिए. इसके अलावा पितृ पक्ष में रोजाना पीपल को जल चढ़ाएं. मान्यता है इससे परिवा में खुशहाली होती है.
पुराणों के अनुसार इसमें पितरों का वास होता है इसलिए पीपल के पेड़ पर दूध में पानी और तिल मिलाकर चढ़ाना चाहिए, इससे पितर संतुष्ट होते हैं.
पितृ पक्ष की रोज शाम पीपल के नीचे तेल का दीपक लगाएं साथ ही पितृ सूक्त का पाठ करें. इससे पितृ दोष खत्म होता है. धन संकट दूर होता है.
तुलसी में लक्ष्मी जी का वास माना गया है. पितृ पक्ष में तुलसी की पूजा करने से पितर भी संतुष्ट हो जाते हैं, साथ ही लक्ष्मी घर में वास करती हैं.
पितृ दोष के बुरे प्रभाव से बचने के लिए पांचमुखी, सात मुखी, आठमुखी और बारहमुखी रुद्राक्ष धारण करें. यदि ये उपलब्ध न हो पाए तो आप नवग्रह रुद्राक्ष माला भी धारण कर सकते हैं.
पितृ पक्ष में शाम को पितरों के नाम एक दीपक जहां पानी रखते हैं वहां भी लगाएं. कहते हैं इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.
Published at : 15 Sep 2024 04:32 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज