दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी कस्बा चौकी में दुद्धी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्यौहार नवरात्रि को लेकर जानकारी प्राप्त किया। दुद्धी थानाक्षेत्र अंतर्गत दुद्धी कस्बा सहित गांव में स्थापित होने वाले भगवान की मूर्तियों के संबंध सहित होने वाले रामलीला स्थल के बारे में जानकारी लिया और ग्राम प्रधान सहित बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की। वहीं क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि त्यौहार में खलल डालने वालों की खैर नहीं है। पुलिस और पीएससी के जवान सादे कपड़े में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के सुरक्षा में व मनचलों, उच्चकों पर कड़ी निगाह रखेगी तथा अवांछित तत्वों पर निगाह रखी जायेगी ताकि त्योहार में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, कमल कानू, कन्हैया लाल अग्रहरि, पंकज जायसवाल, दिलीप पांडे, निरंजन कुमार, राकेश, फतेह मुहम्मद खान, इब्राहिम खान, सेराज खान, शाहिद आलम, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।