मुरादाबाद के निजी स्कूल में नाैंवी के छात्रों ने शिक्षिका के टोकाटाकी करने पर उनके अश्लील फोटो तैयार कर लिए। इसके बाद उन्हें वायरल कर दिया। घटना के बाद आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
{“_id”:”66f8e4c0c40ed9d37d030f5a”,”slug”:”moradabad-teacher-used-interrupt-on-every-matter-students-prepared-obscene-photos-to-teach-her-a-lesson-2024-09-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मुरादाबाद में शर्मनाक करतूत: हर बात पर टोकती थीं शिक्षिका, सबक सिखाने को छात्रों ने तैयार किए अश्लील फोटो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद में छात्रों ने महिला टीचर के बना दिए अश्लील फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
सिविल लाइंस के एक स्कूल की शिक्षिका के अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने के पीछे की वजह शिक्षिका द्वारा बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए की जाने वाली टोकाटाकी रही। स्कूल द्वारा गठित समिति की अब तक की जांच में सामने आया है कि शिक्षिका द्वारा गलतियों पर टोके जाने से नाराज होकर छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया।
स्कूल प्रशासन ने बताया कि शिक्षिका बच्चों की पढ़ाई के प्रति बहुत गंभीर और समर्पित हैं। उन्हें फिक्र रहती है कि बच्चे स्कूल आकर इधर-उधर की बातों के बजाय पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। वह बार-बार छात्रों को नसीहत देती थीं और बच्चों के व्यवहार को लेकर चौकन्ना रहती हैं।
यदि कोई बच्चा पढ़ाई में बेहतर नहीं कर पाता था तो वह बच्चे के अलावा अभिभावकों से भी इसकी चर्चा करती हैं। घटना के बाद जब बच्चों से स्कूल में पूछताछ की गई तो उन्होंने बिना झिझके कहा कि मैम हर छोटी बात पर टोकती थीं, इसलिए उनके अश्लील फोटो बना दिए।
12:48 PM, 06-Feb-2025 IND vs ENG Live: हर्षित राणा करेंगे डेब्यू तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस मुकाबले से भारतीय वनडे...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio