धार्मिक दृष्टिकोण से शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दौरान मां भगवती का आगमन धरती पर होता है और मां पूरे 9 दिनों तक धरती पर भ्रमण करती हैं.
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस साल 3 अक्टूबर से हो चुकी है जोकि 11 अक्टूबर तक चलेंगे. नवरात्रि के पहले दिन मंदिर और पूजा-पंडाल से लेकर घर-घर कलश स्थापना की जाती है और जौ बोए जाते हैं.
मान्यता है कि बिना जौ बोए नवरात्रि की पूजा संपन्न नहीं मानी जाती है इसलिए लोग इस दिन जौ बोते हैं. लेकिन पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास बताते हैं कि, इस दिन आप ज्वार के साथ ही अन्य चीजें भी बो सकते हैं. इससे भी घर पर सुख-समृद्धि का आगमन होगा.
अनीष व्यास के अनुसार, नवरात्रि में जौ बोना बहुत शुभ माना जाता है. 9 दिनों में जौ के बढ़ने और उसके रंग आदि से कई तरह के संकेत मिलते हैं. साथ ही जौ बोना इस बात का संकेत है कि घर पर देवी अन्नापूर्णा की कृपा बनी रहेगी और धन के साथ ही धान्य की कमी नहीं होती.
लेकिन किसी कारण आप ज्वार या जौ नहीं बो सकें तो आप इस समय दूर्वा भी बो सकते हैं. इस समय दूर्वा बोना भी शुभ होता है. इससे मां भगवती के साथ ही श्रीगणेश की भी कृपा प्राप्त होती है.
आप दूर्वा के साथ ही नवरात्रि के समय पूजा स्थान के पास तुलसी का छोटा पौधा बो सकते हैं. जब नवरात्रि समाप्त हो जाए तो आप इस पौधे को घर पर ही रखें और प्रतिदिन पूजा करें. इससे भी घर पर शुभता बनी रहती है.
Published at : 03 Oct 2024 02:23 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज