लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के दिशा निर्देश पर माह सितम्बर 2024 में लखनऊ मण्डल के गोरखपुर-खलीलाबाद-बस्ती, लखनऊ-बाराबंकी, ऐशबाग-सिधौली एवं लखनऊ-बिसवां-तहसील फतेहपुर के मध्य रेल खण्डों पर ’बस रेड’/मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग जॉच की गई तथा गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, बस्ती स्टेशनों से गुजरने वाली 133 यात्री ट्रेनों पर बिना टिकट/अनियमित रेल यात्रियों के विरूद्व वाणिज्य विभाग द्वारा व्यापक जॉच अभियान चलाया गया।
इस जॉच अभियान के दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा के 24,783 मामले पकड़े गये। जिससे रू. 1,67,07,739/-(एक करोड़ सड़सठ लाख, सात हजार, सात सौ उनतालिस) मात्र जुर्माना वसूला गया। इस अभियान के दौरान ’अनबुक्ड लगैज’ के 147 मामले पकड़े गये जिससे रू. 20,910/- (बीस हजार नौ सौ दस) के राजस्व की प्राप्त हुई। इस सितम्बर माह जॉच अभियान में कुल रू. 1,67,28,649/- (एक करोड़ सड़सठ लाख, अठठाईस हजार, छः सौ उनचास) मात्र राजस्व की प्राप्ति हुई।
इस जॉच अभियान को सफल बनाने में मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक एवं मुख्य चल टिकट निरीक्षकों तथा आर.पी.एफ का विशेष योगदान रहा।