Hardoi News: डिप्टी सीएमओ ने शांतिकुटी अस्पताल सील कर दिया है। आरोप है कि प्राइवेट अस्पताल ने खून चढ़ाने के नाम पर 12 हजार रुपये लिए थे। खून की व्यवस्था नहीं कर पाए थे। जिसके बाद खून की कमी से गर्भवती की मौत हो गई थी।
{“_id”:”6717efdaf2bacf80e807b825″,”slug”:”hardoi-deputy-cmo-seals-shantikuti-hospital-pregnant-woman-had-died-2024-10-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hardoi: डिप्टी सीएमओ ने सील किया शांतिकुटी अस्पताल, गर्भवती की हुई थी मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
-शांतिकुटी अस्पताल को सील करते डा. मनोज कुमार सिंह व अन्य
– फोटो : अमर उजाला
बीते शनिवार को मेडिकल कालेज से रेफर करने पर प्राइेवट अस्पताल में भर्ती कराई गई गर्भवती की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। प्राइवेट अस्पताल ने खून चढ़ाने के नाम पर दाे यूनिट के लिए 12000 रुपये गर्भवती के पति से जमा कराए थे और देर रात तक खून की व्यवस्था नहीं कर पाए थे। खून की कमी से गर्भवती की मौत हो गई थी। मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डा. मनोज कुमार सिंह की टीम ने प्राइवेट अस्पताल में छापा डालकर सील कर दिया।
सुरसा थाना क्षेत्र के जगतपुरवा निवासी सुधीर वाजपेयी की पत्नी रामनंदिनी (32) गर्भवती थी। शनिवार को उसे मेडिकल कालेज से रेफर करने पर परिजन शांतीकुटी अस्पताल ले गए थे। यहां खून की जांच और अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर 2650 रुपये जमा करा लिए गए। यहां मिले चिकित्सक ने खून की कमी की बात कहते हुए दो यूनिट खून के लिए 12 हजार रुपये जमा करा लिए थे। इसके बाद भी खून नहीं चढ़ाया गया था। रामनंदिनी की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में खून की कमी से मौत होने की बात सामने आई थी। यह भी पता चला था कि अस्पताल में कोई चिक्तिसक ही तैनात नहीं है। इस जानकारी पर डिप्टी सीएमओ डा. मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने शांतिकुटी अस्पताल पहुंचकर इसे सील कर दिया। डा. मनोज ने बताया कि मौके पर न तो काेई मरीज मिला और न चिकित्सक। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
{"_id":"679295ddc06e13e6460f9be4","slug":"bpcl-oil-industry-impact-of-the-ban-on-russian-oil-imports-visible-on-indian-supply-not-enough-cargo-for-march-2025-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Oil: रूसी तेल आयात पर पाबंदी का भारतीय आपूर्ति पर दिखने लगा असर, BPCL बोली- मार्च के लिए पर्याप्त कार्गो...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio