दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र के कंसरायपुर बाईपास मार्ग पर बुधवार की रात खड़े ट्रक में पीछे से आई तेज रफ्तार अर्टिगा कार घुस गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति की सीएचसी चौरी रोड पहुंचते ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना के बाद कार चालक भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।