सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : एएनआई
विस्तार
वाराणसी जिले में राजातालाब से हरहुआ होते हुए चिरईगांव के सदंहा से गंगा पार चंदौली के लौंदा झांसी तक करीब 58 किमी लंबा निर्माणाधीन रिंग रोड की एक लेन का काम फरवरी में पूरा हो जाएगा। तीसरे फेज में चल रहा इसकी दूसरी लेन का काम भी जून तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इससे सीधे तीन राज्य और चार नेशनल हाईवे जुड़ जाएंगे। इससे बिहार और बनारस की दूरी भी कम हो जाएगी।