Bangladesh Ex-PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी के फेसबुक पेज पर शुक्रवार (17 जनवरी, 2025) की देर रात एक ऑडियो पोस्ट किया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने ऑडियो भाषण में गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्हें और उनकी छोटी बहन शेख रेहाना को मारने की कई बार साजिश रची गई थी. रेहाना और मैं बाल-बाल बच गई. केवल 20-25 मिनट के अंतर से हमारी जान बच पाई.’
पिछले साल 2024 अगस्त महीने में छात्रों के नेतृत्व में शेख हसीना और अवामी लीग पार्टी की सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन हुआ था. कई हफ्तों तक चले विरोध प्रदर्शन, झड़प और आंदोलनों के बाद 5 अगस्त, 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट किया गया, जिसके बाद 76 वर्षीय शेख हसीना को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा और मजबूरन भारत आना पड़ा. इस दौरान बांग्लादेश में हुई हिंसा में 600 से अधिक लोग मारे गए थे. शेख हसीना के सत्ता गिरने के बाद बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनी.
शेख हसीना ने जान से मारने की साजिश का किया दावा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने फेसबुक पेज पर जारी ऑडियो भाषण में दावा किया कि उन्हें जान से मारने के लिए कई बार साजिशें रचीं गई. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 21 अगस्त, 2004 की हत्याओं से बचना या कोटालीपारा में बम से बच जाना और 5 अगस्त, 2024 को भी जिंदा बच जाना.. अल्लाह की मर्जी से हुआ. मेरे ऊपर अल्लाह का हाथ रहा होगा, नहीं तो मैं इस बार नहीं बच पाती!” उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “आपने देखा होगा कि कैसे उन्होंने मुझे मारने की साजिस रची थी. मगर, यह अल्लाह की रहमत है कि मैं अभी भी जिंदा हूं. अल्लाह चाहता है कि मैं कुछ और करूं. हालांकि, मैं एक पीड़ित हूं. अपने देश और अपने घर के बिना रह रही हूं. मेरा सब कुछ जल गया है.”
शेख हसीना ने कई साजिशों का किया जिक्र
शेख हसीना ने साजिशों का जिक्र करते हुए बताया कि 21 अगस्त, 2004 को बंगबंधु एवेन्यू पर अवामी लीग की ओर से आयोजित आतंकवाद विरोधी रैली में ग्रेनेड से हमला हुआ था. इस हमले में 24 लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए. इस दौरान तत्कालीन विपक्ष की नेता 20,000 लोगों की भीड़ को संबोधित कर रही थीं. वहीं, कोटलिपारा बम धमाका भी शेख हसीना को मारने की एक साजिश थी.
यह भी पढे़ंः बांग्लादेश में HMPV से संक्रमित महिला की गई जान, कई दूसरी बीमारियां बनी मौत की वजह