सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
गुजरात से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आ रहा है। जहां अमेरिका भेजने के नाम पर वीजा सलाहाकार और उसके चचेरे भाई पर कुल 41.75 लाख रुपये के ठगी मामले में गुजरात सीआईडी ने मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक व्यवसायी और पांच से छह अन्य लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है।
पुलिस निरीक्षक ने दी जानकारी
इल मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक डी ए तड़वी ने बताया कि कथित धोखाधड़ी पिछले साल मार्च से शुरू होकर एक साल की अवधि में हुई, जबकि शहर के सीआईडी अपराध पुलिस स्टेशन में 7 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि एफआईआर के अनुसार बापूनगर इलाके के निवासी चिंतन मिशन नामक व्यक्ति और उसके चचेरे भाई सागर मिशन ने शिकायतकर्ता सावन पटेल और पांच से छह अन्य लोगों से हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में अपने संपर्कों के माध्यम से उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका का पर्यटक वीजा दिलाने का वादा करके कथित तौर पर 41.75 लाख रुपये लिए।
इसके साथ ही तड़वी ने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा सावन पटेल पिछले साल मार्च में एक दोस्त के जरिए चिंतन के संपर्क में आया था। वहीं बापूनगर में कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले चिंतन ने दावा किया था कि वह वीजा कंसल्टेंट भी है। पटेल ने चिंतन को अपने एक परिचित के दो नाबालिग बेटों के लिए वीजा अपॉइंटमेंट दिलाने के लिए 4 लाख रुपये दिए थे।
अमेरिकी वीजा सलाहाकार का दावा
वीजा सलाहाकार चिंतन ने दावा किया था कि उसका चचेरा भाई सागर हैदराबाद में इमिग्रेशन विभाग में काम करता है और वहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में अपने संपर्कों के जरिए वीजा प्रक्रिया में तेजी ला सकता है। जिसको लेकर चिंतन ने एक योजना बनाई, जिसमें दावा किया गया कि वह और उसका चचेरा भाई 4-4 लाख रुपये में लोगों को टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका ले जा रहे हैं।