घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिस्कोमान निदेशक मंडल के चुनाव के दौरान जमकर मारपीट हो गई। चुनाव के दौरान ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से मारपीट हुई। इधर, पटना पुलिस ने फौरान दोनों पक्षों को शांत करवाया। तनाव बढ़ते देख वोटिंग स्थल को सील कर दिया है। किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। गांधी मैदान थाना प्रभारी सहित डीएसपी 2 के साथ कई अधिकारी मौजूद हैं। पटना जिला प्रशासन की ओर से 10 मजिस्ट्रेट और 60 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की तैनाती की गई है।