प्रस्तुति देतीं छात्राएं
– फोटो : संवाद
विस्तार
बीएचयू कृषि विज्ञान संस्था के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव सृष्टि का बृहस्पतिवार से आगाज हुआ। इस दौरान कलाकारों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। नृत्य की प्रस्तुति पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वाद्ययंत्रों की सुमधुर तान ऐसी कलाकारों ने छेड़ी कि हर कोई गीत गुनगुनाने लगा। आकर्षक डिजाइन में रंगोली भी बनाई। अमर उजाला इस समारोह का मीडिया पार्टनर है।