नई दिल्ली. हैलोवीन 2024 इस बार दर्शकों के लिए कुछ खास होने वाला है. जैसे-जैसे हैलोवीन 2024 करीब आ रहा है, बॉलीवुड पूरी तरह से इस त्योहार में डूबने को तैयार है. बात सिर्फ हैलोवीन पार्टियों की नहीं, बल्कि हमारे पसंदीदा सितारे अपने डरावने कॉस्ट्यूम में नजर आते हैं, उस मजेदार शाम का भी इंतजार है. लेकिन इस बार हैलोवीन से पहले ये बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
इस डरावने मौसम का जश्न मनाने से पहले पीवीआर इनॉक्स लिमिटेड अपनी हैलोवीन मूवी मैराथन शुरू करने जा रहा है, जिसमें फिल्मी प्रेमियों को एक रोमांचक से भरी सिनेमाई दुनिया में डूबने का मौका मिलेगा. इस खास त्योहार के दौरान, प्रशंसकों को सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्में ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ फिर से देखने का मौका मिलेगा.
अजय देवगन को मिला अक्षय-टाइगर श्रॉफ का साथ, ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन में जुटे ‘छोटे मियां बड़े मियां’
25 से 27 अक्टूबर तक रिलीज होगी फिल्में
मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की ये फिल्में 25 से 27 अक्टूबर तक भारत के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जाएंगी. गुरुवार को पीवीआर सिनेमा ने दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, पुणे, बेंगलुरु, नोएडा, चेन्नई और हैदराबाद में रिलीज होने वाली फिल्मों का पूरा शेड्यूल जारी किया. पीवीआर ने अपने पोस्ट में लिखा, “तैयार हो जाइए एक डरावनी मजेदार शाम के लिए, क्योंकि हैलोवीन मैराथन आपके शहर में आ रही है!.
ये धमाकेदार फिल्में देंगी दस्तक
इस दौरान बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली है. इनमें ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में रिलीज होने वाली है. 25 से 27 अक्टूबर तक सिनेमाघरों में ये फिल्में फिर से रिलीज होने वाली है. इनके अलावा हॉलीवुड फिल्में ‘द कॉन्ज्यूरिंग’, ‘द कॉन्ज्यूरिंग 2’, ‘द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट’, ‘इट और इट चैप्टर टू’ भी सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘हैलोवीन मैराथन के साथ शानदार समय बीतने के लिए तैयार हो जाइए!
बता दें कि इनमें ‘मुंज्या’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. छोटे बजट की इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था. इस फिल्म ने 132 करोड़ की कमाई की थी. अब फिर से सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Shraddha kapoor, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 12:00 IST